सड़क हादसे में बुजुर्ग घायल,हालत गंभीर

सड़क हादसे में बुजुर्ग घायल,हालत गंभीर

बिलासपुर
शनिवार की सुबह सिल्ली मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया  जिसे इलाज के लिये सिम्स में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि कोटा निवासी 60 वर्षीय रतीराम नायक अपनी  मोपेड पर कोटा से पाली गेहूं लेने जा रहे थे। रतीराम सिल्ली मोड़ के पास पहुंचे तो परसदा से सीमेंट खाली कर सामने से आ रहे हाइवा क्रमांक सीजी 04 एमआर 1060 ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मारी।  इस ठोकर से रतीराम मोपेड समेत सड़क पर गिर गया । घायलवस्था में रतीराम को लोगों ने उसे रतनपुर अस्पताल में भर्ती किया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बादउसे  बिलासपुर के सिम्स रिफर कर दिया। पेशे से किसान रति राम नायक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है । दुर्घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा समेत चालक फरार हो गया । पुलिस आरोपी हाइवा ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसकी तलाश कर रही है।