हंगामे के बीच पुलिस की वोटिंग, अव्यवस्था की वजह से परेशान हुए कर्मचारी

हंगामे के बीच पुलिस की वोटिंग, अव्यवस्था की वजह से परेशान हुए कर्मचारी

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हंगामे के बीच पुलिस की वोटिंग हुई. संख्या के हिसाब से व्यवस्था नहीं होने की वजह से मतदान के दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतार लगी थी. 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लाल परेड ग्राउंड के पुलिस जिम में मतदान की व्यवस्था की थी. जिम में भोपाल में आने वाली सात विधानसभाओं के लिए पोलिंग बूथ बनाया था. इस पोलिंग बूथ के लिए सिर्फ दो गेट थे, जहां से पुलिस कर्मचारियों के आने-जाने की व्यवस्था थी.

जिले की पुलिस और स्पेशल पुलिस में आने वाले साढ़े छह हजार अधिकारियों और कर्मचारियों के हिसाब से वोटिंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से हंगामा हो गया. लंबी-लंबी कतार में खड़े बुजुर्गों के लिए भी कोई अलग से व्यवस्था नहीं की गई. मतदाता परिचय पत्र के साथ लिस्ट में दिए नंबर के नहीं होने की वजह से भी वोटिंग में दिक्कत हुई.

कई पुलिस कर्मचारी तो बिना वोट डाले चले गए. चुनावी व्यवस्था में लगे अधिकारियों का कहना है कि आगे भी पुलिस वालों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका दिया जाएगा।