हाइब्रिड फ्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट पेश किया रोल्स रॉयस ने 

ब्रिटिश इंजन मेकर कंपनी रोल्स-रॉयस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वीइकल का एक कॉन्सेप्ट पेश किया है। इसे कंपनी ने 'फ्लाइंग टैक्सी' का नाम दिया है। यह फ्लाइंग टैक्सी वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग करेगी मतलब की इसके लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का दावा है कि यह टैक्सी 5 साल के भीतर तैयार हो जाएगी। कंपनी ने बताया है कि उन्हें उम्मीद है कि इस फ्लाइंग टैक्सी का प्रोटोटाइप अगले 18 महीने में तैयार हो जाएगा। यह एक इलेक्ट्रिक वीइकल होगा और उम्मीद है कि 2020 की शुरुआत में उड़ान भरने लगेगा। कंपनी का कहना है कि इस फ्लाइंग टैक्सी में 4-5 लोगों की बैठने की क्षमता होगी और इसकी फ्लाइंग रेंज लगभग 800 किलोमीटर होगी। 

रोल्स-रॉयस का कहना है कि इस फ्लाइंग टैक्सी की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा होगी। यह एक हाइब्रिड वीइकल होगा जिसमें ट्ऱडिशनल गैस टर्बाइन इंजन के साथ इलेक्ट्रिकल सिस्टम जोड़ा जाएगा। रोल्स-रॉयस पूरी तरह इलेक्ट्रिक सिस्टम पर चलने वाली फ्लाइंग टैक्सी पर भी काम कर रही है। बता दें कि इस समय केवल रोल्स-रॉयस ही नहीं बल्कि ऊबर, गूगल की सहायक कंपनी किटी हॉक, जर्मनी की लिलियम ऐविएशन, फ्रांस की सैफ्रन और यूएस की हनीवेल कंपनियां भी फ्लाइंग टैक्सी के कॉन्सेप्ट पर काम कर रही हैं।