होमगार्ड्स का जवान चला रहा था जाली नोट का गिरोह
ग्वालियर
ग्वालियर पुलिस ने जाली नोट का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है. गिरोह के 3 लोग पकड़ लिए गए हैं. पुलिस इनका नेटवर्क पता लगा रही है. आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश का होमगार्ड जवान है.
क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो जाली नोट के नाम पर लोगों को ठग रहा था और उन्हें जुर्म की दुनिया में घसीट रहे थे. क्राइम ब्रांच को ठगी की सूचना मिली तो उसने पड़ताल शुरू की. जल्द ही 3 जालसाज़ उसके हाथ लग गए. इनमें से एक तो उत्तर प्रदेश में होमगार्ड्स का जवान है.
गिरोह के काम करने का तरीका बेहद शातिराना है. ये बाज़ार में जाली नोट खपाने के एवज में लोगों को मोटी रकम देने का झांसा देते थे. 15 लाख के जाली नोट चलाने के एवज में असली 5 लाख रुपए देने का वादा करते थे. काम हो जाने पर रफूचक्कर हो जाते थे. इस गिरोह का जाल ग्वालियर, दिल्ली, आगरा और बिहार में फैला हुआ है. अकेले ग्वालियर में ही आधा दर्जन लोगों को शिकार बना चुके हैं. पुलिस ने इनसे 1 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं.
अभी कुछ दिन पहले जाली नोट चलाने वाला एक गिरोह भोपाल में पकड़ा गया था. उनके पास जाली नोट छापने का सामान भी मिला था.