२३ सितम्बर काे विशेष ट्रेन भोपाल से गया के लिए

भोपाल
पितृपक्ष में श्राद्ध तर्पण करने गया (बिहार) जाने वालों के लिए राज्य सरकार नई पहल करने जा रही है। इसके लिए सरकार विशेष ट्रेन चलाएगी, जाे कि नि:शुल्क हाेगी। इसमें बौद्धगया जाने वाले यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन में भाेजन अाैर इलाज की सुविधा भी मिलेगी। ट्रेन 23 िसतंबर काे भोपाल से रवाना हाेगी। अध्यात्म विभाग के मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि फिलहाल ट्रेन एक फेरे के लिए चलाई जाएगी।
यात्रियों के रिस्पांस को देखते हुए आगे इसके फेरे बढ़ाए जाएंगे। इस यात्रा के लिए जल्द ही पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही तीर्थ दर्शन यात्रा पर ब्रेक लग गया था। यह यात्राएं विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए कराई जाती थी। नई सरकार के गठन के बाद यात्रियों को मुफ्त में तीर्थ स्थलों की यात्रा कराए जाने के लिए नए सिरे से ट्रेनें शुुरु की जा रही है। इससे पहले सरकार इलाहाबाद महाकुंभ और रामेश्वर के लिए भी विशेष ट्रेन चला चुकी है।