अभिनेता राज बब्बर ने दिए संकेत, सीकरी से हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
आगरा
लोकसभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं अभिनेता राज बब्बर की सक्रियता बढ़ने से भाजपा समेत अन्य दलों में बेचैनी बढ़ गई है। किरावली में सांसद बब्बर ने एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि सपा-बसपा के गठबन्धन की औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है लेकिन, वह भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। राज बब्बर ने सपा, बसपा के विरुद्ध कोई टिप्पणी नहीं की। राज बब्बर ने कहा कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र तो उनका घर है। सभी जाति-धर्म के लोगों से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए प्यार से वह अभिभूत हैं।
वह जनता की मांग पर ही लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। बब्बर ने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव में उन्होंने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से टिकट मांगा था लेकिन रालोद नेता चौधरी अजित सिंह के विरोध जताने पर उन्होंने अपना चुनाव लड़ने का फैसला टाल दिया था। उन्होंने इशारों ही इशारों में समर्थकों के बीच ऐलान कर दिया कि धैर्य रखो, वह यहीं से चुनाव लड़ेंगे। मालूम है कि लोकसभा चुनाव में बसपा-सपा में गठबंधन होने की संभावना है। वहीं रालोद और कांग्रेस में भी गठजोड़ की चर्चाएं हैं।