ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने राज्य के छह सिद्धहस्त शिल्पियों का किया सम्मान

ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने राज्य के छह सिद्धहस्त शिल्पियों का किया सम्मान

रायपुर
ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने छत्तीसगढ़ हाट परिसर पंडरी कल रात्रि से शुरू हुए जगार-2019 महामेला में छह सिद्धहस्त शिल्पियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। 

ग्रामोद्योग मंत्री ने शिल्पी श्री दिनेश कुमार झारा, ढोकरा शिल्पकार ग्राम एकताल जिला रायगढ़, श्री प्रदीप झारा ढोकरा शिल्पकार ग्राम एकताल जिला रायगढ़, श्री अमिताभ विश्वकर्मा लौह शिल्पकार ग्राम डोंगरीगुड़ा जिला कोण्डागांव, श्री पण्डीराम मण्डावी काष्ठ शिल्पकार ग्राम गढ़बेंगाल जिला नारायणपुर, श्रीमति अनिता राजवाड़े गोदना शिल्पकार ग्राम रजपुरी जिला सरगुजा, श्रीमति सुलक्षणी पंथ पारंपरिक वस्त्र शिल्पकार ग्राम परचनपाल जिला बस्तर को सम्मानित किया गया। उन्होंने शिल्पियों को शाल और श्रीफल के साथ 25 हजार राशि की चेक प्रदान किया गया। 

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा 23 फरवरी से आयोजित इस दस दिवसीय महामेला का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी मेले में छत्तीसगढ़ राज्य के 60 शिल्पी तथा अन्य प्रांतों जिसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, नई दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, झारखण्ड एवं हरियाणा के 110 शिल्पकार अपनी उन्नत शिल्पकला के हुनर का प्रदर्शन एवं अपने उत्पादों का विक्रय करेंगे।