चंबल सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ से नदियां उफान पर

ग्वालियर
मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, चंबल, सागर, शहडोल, रीवा संभाग में भारी बारिश हो सकती है.

कई जिलों में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं कुछ जगह नदियां खतरे के निशान के आसपास पहुंच गईं हैं. बारिश के कारण भिंड जिले का बेशली डेम ओवरफ्लो हो चुका है. लोगों का कहना है कि यहां सुरक्षा के लिए प्रसाशन ने इंतजाम नही किए हैं, कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

वहीं टीकमगढ़ में बारिश के चलते ओरछा से संपर्क कट गया है. जामनी और बेतवा नदी उफान पर है. झांसी से ओरछा मार्ग बंद हो गया है. इसके आलावा नगर के अंदर पानी भी घुस गया है. मुरैना जिले की सोन नदी भी उफान पर है. मुरैना में दो दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश से जल स्तर बढ़ गया. वहीं चबंल नदी का स्तर भी बारिश से बढ़ा है हालांकि खतरे के निशान से अभी नीचे है.

ग्वालियर जिले में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सांक नदी के पुल पर पानी होने से घाटीगांव जखौरा रोड बंद हो गया है. जिससे लगभग एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है.