छग में खुलेंगे सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स,आदेश जारी

छग में खुलेंगे सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स,आदेश जारी

रायपुर
छत्तीसगढ़ में अब सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति शासकीय तौर पर मिल गई है। कोरोनाकाल में बंद सिनेमाघरों को खोले जाने की मांग लंबे समय से उठ रही थी इसलिए कि सारे सेक्टर  को खोलने की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। राज्य शासन ने सभी संभागायुक्तों व जिला कलेक्टरों को आदेश भेज दिया है। कोविड 19 के तहत इसके नियम तय है कि किस प्रकार संचालन होगा। सिनेमाघर संचालकों व फिल्म वितरकों को कल तक इसकी जानकारी नहीं थी उनका कहना है कि यदि आदेश मिला तो अगले सप्ताह से फिल्मों का संचालन सिनेमाघरों में फिर से शुरू करेंगे,क्योंकि इतने समय से बंद पड़े थियेटरों को सुचारू रुप से संचालित करने में कुछ तो तैयारी करनी पड़ेगी,उन्होने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।