जंबूरी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रूट डायवर्ट
![जंबूरी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रूट डायवर्ट](https://bhavtarini.com/uploads/images/2018/12/ci15as03.jpg)
भोपाल
जंबूरी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस ने समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान भी तैयार किया है। जिससे आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पडे। यातायात पुलिस ने पूरा रोडमेप तैयार कर लिया है।
पुलिस ने सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक का प्लान जारी किया है। साथ ही कार्यक्र म के दौरान महात्मा गांधी चौराहा से अवधपुरी तिराहा तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्र म समापन के बाद सभी वाहन उसी मार्ग से वापस लौटेंगे, जिनसे होकर मैदान पहुंचे थे। इस दौरान आवश्यकता होने पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
शहर के बाहर से आने वाले वाहनों के लिए ये रहेगा रूट इंदौर और ब्यावरा (राजगढ़) की तरफ से आने वाले वाहन खजूरी सडक, बकानिया डिपो, मुबारकपुर, लामाखेडा, चौपडा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से कट पाइंट होकर जंबूरी मैदान पहुंचकर निर्धारित स्थान पर पार्क किए जाएंगे।
सागर और रायसेन की तरफ से आने वाले वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे। जंबूरी मैदान में बाएं ओर मुडकर पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।होशंगाबाद रोड की तरफ से आने वाले वाहन 11 मील से झागरिया रोड होकर पटेल नगर चौराहा से बाएं मुडकर आनंद नगर के आगे से जंबूरी मैदान आएंगे।
भोपाल स्टेशन से कार्यकर्ता प्लेटफार्म नंबर छह से अल्पना तिराहा, संगम तिराहा से दांए लेकर भारत टॉकीज ब्रिज होते हुए बजरिया तिराहा, प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड रोड तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप, रत्नागिरी तिराहे से जंबूरी मैदान पहुंचकर कार्यकर्ताओं को छोड़कर वाहन वापस होंगे।
वीआईपी वाहन गांधी चौराहा होकर अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम, सेंट जेवियर स्कूल के सामने से वीआईपी पार्किंग आएंगे। जंबूरी मैदान में आने वाले चार पिहया एवं स्थानीय वाहन महात्मा गांधी स्कूल की पार्किंग एवं तिराहा होते हुए गणेश चौक कट पाइंट से सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्क होंगे।
यहां होगा डायवर्सन किया गया छेत्र गांधी नगर तिराहा, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक, गांधी पार्क, कंट्रोल रूम तिराहा, बोर्ड आॅफिस, चेतक ब्रिज, गोविंदपुरा टर्निंग, भेल क्षेत्र तथा शहर के अन्य स्थानों पर जरूरत के अनुसार ट्रैफिक डायवर्ट होगा।