जम्‍मू-कश्‍मीर: पुलवामा में पुलिस- CRPF टीम पर ग्रेनेड हमला, 12 नागरिक घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर: पुलवामा में पुलिस- CRPF टीम पर ग्रेनेड हमला, 12 नागरिक घायल

श्रीनगर
जम्‍मू-कश्‍मीर में भले ही सुरक्षाबलों का हर तरफ पहरा हो, बावजूद इसके आतंकी अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। बुधवार शाम पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्‍त टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। गनीमत रही कि निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया जिसकी चपेट में आकर 12 नागरिक घायल हो गए। घायलों को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि शाम को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम काकपोरा इलाके में गश्त कर रही थी। अचानक वाहन पर सवार होकर आए आतंकियों ने टीम पर ग्रेनेड हमला किया। चलती हुई गाड़ी से ग्रेनेड फेंकने के कारण निशाना चूक गया। उस समय सड़क पर भीड थी, जिससे मौके पर मौजूद 12 लोग ग्रेनेड की चपेट में आ गए।

चल रहा सर्च ऑपरेशन
हमले के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत घायलों को सड़क से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पूरे इलाके को अतिरिक्त जवानों ने मौके पर आकर घेर लिया। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी नाके अलर्ट कर दिए गए ताकि हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ा जा सके। हालांकि उनका कोई सुराग नहीं लगा है।