जिला स्तरीय जनसुनवाई मे आए 350 आवेदक

गुना
जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 350 आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्‍टर श्रीमती नीतू माथुर के समक्ष प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सभी आवेदकों से चर्चा की, समस्याएं जानी और उनका निराकरण मौके पर ही किया। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री एम.एल.कनेल, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शिवानी रैकवार, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री सुरेश कुमार बराहादिया, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आवेदकों में आर्थिक सहायता, उपचार हेतु सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, राशन नहीं मिलने आदि से संबधित आवेदन शामिल रहे।