डार्क मोड, फेस ID समेत कई दमदार फीचर के साथ आ रहा Android Q
ऐंड्रॉयड 9 पाई के बाद Google अब अपने नए ओएस पर काम कर रहा है। गूगल का यह नया ऐंड्रॉयड ओएस किस नाम से लॉन्च होगा इस बारे में अभी कोई ऑफिशल जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल इसे Android 10 या Android Q के नाम से लॉन्च कर सकता है। इस ओएस को कब तक रिलीज किया जाएगा इस बारे में अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। गूगल के इस ओएस को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है और वे इसके बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जिन्हें इस ओएस का इंतजार है, तो आज हम आपको इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
हालांकि इन फीचर्स के बारे में गूगल की तरफ से कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया है, लेकिन कुछ ऑनलाइन लीक्स में दावा किया गया है कि ऐंड्रॉयड क्यू इन फीचर्स के साथ आएगा। आइए जानते हैं कि वह कौन से फीचर हैं जो इसे पहले ओएस से अलग और बेहतर बनाते हैं।
फेस-आईडी जैसा फेशियल रिकग्निशन सिस्टम
ऐंड्रॉयड क्यू में फेस-आईडी की तर्ज पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम दिया जा सकता है। फेशियल रिकग्निशन सिस्टम स्मार्टफोन की सिक्यॉरिटी को बढ़ाने में मदद करेगा।
बेहतर प्रिवेसी कंट्रोल और परमिशन सेटिंग
ऐंड्रॉयड क्यू में प्रिवेसी कंट्रोल को पहले से और बेहतर किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स जान सकेंगे कि उनके स्मार्टफोन का कौन सा ऐप किस हार्डवेयर का इस्तेमाल कर रहा है। इसके लिए ऐंड्रॉयड क्यू में एक डेडिकेटेड प्रिवेसी ऑप्शन भी दिया गया है।
क्लिपबोर्ड कॉन्टेंट ऐक्सेस होगा ब्लॉक
मौजूदा ओएस पर फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स क्लिपबोर्ड के कॉन्टेंट को रीड कर लेते हैं। इससे यूजर्स के सिक्यॉरिटी को खतरा बना रहता है। गूगल इस खतरे को खत्म करने लिए ऐंड्रॉयड क्यू में क्लिपबोर्ड रीड्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन देने वाला है।
डार्क मोड
कुछ डिवेलपर्स द्वारा इस ओएस को टेस्ट किया जा चुका है। इन्हीं टेस्ट्स के बाद एक्सडीए डिवेलपर्स साइट ने बताया कि ऐंड्रॉयड क्यू में सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर दिया जाएगा। इस फाचर की मदद से फोन में मौजूद सभी ऐप्स के साथ ही फोन का बैकग्राउंड भी डार्क हो जाएगा। इस फीचर की मदद से फोन की बैटरी को सेव किया जा सकेगा।
रिवर्स ऐप अपडेट
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने किसी ऐप के अपडेट होने की स्थिति में उसे फिर से वापस पुराने वर्जन पर ला सकेंगे। आमतौर पर कई बार ऐप्स ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाते हैं और यूजर्स को उस ऐप का अपडेटेट वर्जन पसंद नहीं आता है। ऐसे में यूजर्स इस फीचर की मदद से ऐप के अपडेट को रिवर्स कर सकेंगे।
स्क्रीन रिकॉर्डर, डेस्कटॉप मोड
यह फीचर यूजर्स को किसी ऐप के फुल डेस्कटॉप वर्जन को ऐक्सेस करने की सहूलियत देगा। हालांकि स्क्रीन रिकॉर्डर फीचर किस तरह काम करेगा इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कब होगा रिलीज
उम्मीद जताई जा रही है कि गूगल ऐंड्रॉयड क्यू के प्रीव्यू वर्जन को इस साल मार्च में लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही इस अपडेट के बारे में ज्यादा जानकारी मई में होने वाले गूगल आईओ डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में दी जा सकती है और इसे सितंबर तक यूजर्स के लिए जारी होने की संभावना है।