दो कारों की भिड़ंत में टकराई बाइक, माता-पिता और मासूम की मौत
उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो कारों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है. यह एक्सीडेंट तब हुआ जब टक्कर मारने के बाद एक गाड़ी ने भागने की कोशिश की और एक बाइक से आ रहे माता-पिता और मासूम को टक्कर मार दी.
घटना उज्जैन के थाना नागदा के हतायी पालकी ग्राम के पास की है जहां आमने-सामने आ रही दो कारें आपस मे भिड़ गईं. टक्कर मारने के बाद एक कार ने मौके से भागने की कोशिश की. इस दौरान सामने से आ रही एक बाइक में जाकर भिड़ गई. बाइक पर माता-पिता और एक मासूम सवार थे. भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई.
भिड़ंत के बाद आस-पास के लोगों ने बाइक को उठाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश भी की लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं दोनों कारों के बीच टक्कर भी तेज थी. इस दौरान एक कार के परखच्चे तक उड़ गए. हालांकि उसमें बैठे लोगों के किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर सामने नहीं आई.