पत्थर से कुचलकर हत्या, फिर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया
ग्वालियर
शहर की बहोड़ापुर थाना पुलिस ने सागरताल स्थित एक कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद किया । पड़ताल के दौरान खून से सना एक पत्थर पास में पड़ा हुआ मिला और शव भी अधजली हालत में पड़ा मिला। जिससे यह साफ हो गया था कि युवक की पहले पत्थरों से कुचलकर हत्या की और आरोपियों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर शव को जलाने का प्रयास किया और उसे वहीं अधजली हालत में छोड़ कर आरोपी भाग निकले। जब पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक बहोड़ापुर निवासी सनी उर्फ विक्की कुशवाह है और्बुसकी उम्र 22 साल के आसपास है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर मौके पर बुला लिया।
घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 दिन पहले इसके दो दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे तभी से सनी वापस नहीं लौटा जिसकी गुमशुदगी बहोड़ापुर में दर्ज कराई थी लेकिन आज उसकी लाश मिली है हमें शक है कि उसकी दोनों दोस्तों ने अवैध शराब की शिकायत को लेकर इसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए रवाना कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।