बेटी को जन्म देने के बाद काम पर लौटीं एक्ट्रेस केट हडसन

लॉस एंजेल्स
अपने प्रेमी डैनी फुजीकावा से अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद अभिनेत्री केट हडसन काम पर लौट आई हैं। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्भावस्था बीतने के बाद ‘स्केलेटन कीज’ की अभिनेत्री पहली बार सार्वजनिक रूप से एक आयोजन में मिशेल कोर्स के साथ नजर आई थीं, जिसे चैरिटी अभियान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।
अभिनेत्री केट हडसन (39) ने इस साल अक्टूबर में अपनी बेटी रानी रोज को जन्म दिया था।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘हडसन काफी खुश हैं। वे हमेशा से एक बेटी चाहती थीं, तो यह उनके लिए सपना सच होने जैसा है।’’
फिल्म के मोर्चे पर, हडसन आगामी बायोपिक ‘सिस्टर’ और अभिनेता क्रेग रॉबिनसन के साथ ‘ब्लड मून’ में नजर आएंगी।