भारत ए ने जीती त्रिकोणीय सीरीज
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/cricket-1.jpg)
लंदन
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शानदार नाबाद 64 रनों के दम पर भारत ए ने इंग्लैंड ए को सोमवार को फाइनल में पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय वनडे सीरीज का खिताब जीत लिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 264 रन पर रोकने के बाद 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले दिल्ली के पंत ने 62 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की मैच विजयी पारी खेली। पंत के साथ क्रुणाल पांड्या 37 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 34 रन बना कर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 71 रन जोड़कर भारत ए टीम को शानदार जीत दिलाई। ओपनर पृवी शॉ ने 15, मयंक अग्रवाल ने 40, शुभमन गिल ने 20, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 और हनुमा विहारी ने 37 रन बनाये। इससे पहले इंग्लैंड की पारी में सैम हैन ने 122 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन इंग्लिश गेंदबाज उनकी शतकीय मेहनत को परवान नहीं चढ़ा पाए। भारत ए की तरफ से दीपक चाहर ने 58 रन पर तीन विकेट, खलील अहमद ने 48 रन पर तीन विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 42 रन पर दो विकेट लिए।