भारत की जनसंख्या से करीब तीन गुना ज्यादा लोगों ने देखा 2018 का फुटबॉल विश्व कप
पेरिस
रूस में इस साल हुए फीफा विश्व कप को टीवीवी या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर करीब 3.5 अरब से अधिक लोगों ने देखा। फीफा ने यह जानकारी साझा की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, टूनार्मेंट का आधिकारिक प्रसारण करने वाले चैनल ने दर्शकों से हासिल आंकड़ों के हवाले से बताया कि इस साल 15 जून से 15 जुलाई तक हुए फीफा विश्व कप को रिकॉर्ड 3.572 अरब लोगों ने देखा। वैश्विक स्तर पर टीवी पर कम से कम एक मिनट का कवरेज देखने वाले लोगों की संख्या 3.262 अरब रही और करीब 30.97 करोड़ जनता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर विश्व कप का लुत्फ उठाया।
More than half the world watched record-breaking 2018 FIFA World Cup: https://t.co/vhLD4t2kOi
— FIFA Media (@fifamedia) December 21, 2018
फ्रांस और क्रोएशिया के बीच हुए फाइनल मैच के कम से कम एक मिनट के कवरेज को 1.12 अरब लोगों ने देखा। टीवी पर 88.437 करोड़ जबकि डिजिटल माध्यम के जरिए 23.182 करोड़ लोगों ने फाइनल मुकाबला देखा। यह रिपोर्ट पूरे विश्व के बाजार में मौजूद आधिकारिक टीवी लेखा परीक्षा एजेंसियों द्वारा एकत्र की गई शेड्यूलिंग और ऑडियंस के आंकड़ों पर आधारित है। इससे यह भी जानकारी मिली कि पिछले विश्व कप की तुलना में इस बार लोगों ने अधिक समय तक टीवी पर टूनार्मेंट को देखा।
रूस में हुए फीफा विश्व कप को कम से कम तीन मिनट के लिए 3.04 अरब लोगों ने देखा जोकि 2014 में ब्राजील में हुए टूनार्मेंट से 10.9 प्रतिशत अधिक है। कम से कम 30 मिनट तक टूनार्मेंट की कवरेज को देखने वाले लोगों की संख्या 1.95 अरब से बढ़कर 2.49 अरब हुई। फीफा के कमर्शियल ऑफिसर फिलिप ले फ्लोच ने कहा, 'हमें यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि मैच को अधिक समय तक देखने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इससे यह जाहिर होता है कि हम प्रशंसकों को अपेक्षा अनुसार चीजें दे रहे हैं। साथ यह भी देखना रोचक रहा कि दुनिया के हर कोने में फुटबाल देखने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।'