मशीन में घुसा हेल्पर का हाथ, मौके पर मौत

इंदौर
हर रोज की तरह वो काम कर रहा था लेकिन अचानक उसका ध्यान भटका और हाथ सीधे मशीन में जा घुसा और वो काल के गाल में समा गया। दरअसल, मामला राउ थाना क्षेत्र में स्थित पन्नी प्रिंटिंग प्रेस का है जहां काम करने वाले एक मजदूर का हाथ प्रिंटिंग मशीन में फंस गया और अधिक खून बह जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा की घटना बुधवार शाम की है पन्नी प्रिंटिंग प्रेस मै काम करने  वाले हेल्पर की मशीन मै हाथ आ जाने से  मौत हो गई ।

मामल राऊ थाना  क्षेत्र का है जहां सेल ग्राफिक्स  के नाम  से पन्नी बनाने वाली  प्रिंटिंग  प्रेस 30 वर्षीय  जितेन्द्र  पिता कांदू की मशीन मै हाथ फंसने से मौत हो गई।  मृतक मूलतः  खंडवा जिले के पंधाना तहसील  के ग्राम बाबली का रहने वाला था फिलहाल पुलिस ने मृतक मजदूर के शव पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम जिला अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है।