शालीमार एक्सप्रेस में मिला विस्फोटक और लेटर बम, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

शालीमार एक्सप्रेस में मिला विस्फोटक और लेटर बम, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

 
मुंबई

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच से विस्फोटक बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक कोच में लगभग आधा दर्जन जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विस्फोटक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए मुंबई रेलवे कमिश्नर ने कहा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस के अंदर कुछ संदिग्ध सामग्री रखी गई थी।
 
विस्फोटक के साथ एक पत्र भी मिला जिस पर लिखा है- इस पैकेट को यहां रखो, अगली टीम यहां से आगे बढ़ेगी। पैकेट से जुड़ी हुई एक बैटरी भी मिली है। बता दें कि, कुछ दिन पहले मुंबई में खुफिया एजेंसियों ने ईद के आसपास आतंकी वारदात की आशंका जताई थी। लाल स्याही से काजग पर एक रफ मैप भी मिला ट्रेन के अंदर मिले लेटर में घटना को लेकर कुछ बातें लिखी गई हैं। 
 
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इसे किसने यहां रखा है और उसके पीछे क्या मकसद था। फिलहाल पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारीयों की निगरानी में की जा रही है। एक्सप्रेस ट्रेन एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस (18029) और शालीमार एक्सप्रेस- एलटीटी (18030) ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस के कुर्ला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाती है।
 
बता दें कि मुंबई में कुछ दिन पहले ही रेलवे स्‍टेशनों, स्‍कूलों और स्‍कूली बसों को अलर्ट जारी किया गया था। इस दौरान राज्‍य परिवहन की बस में आईईडी बम भी बरामद हुए थे। इस तरह की यह दूसरी घटना है। जिलेटिन एक विस्फोटक है। ये नाइट्रोसेल्यूलोज या गन कॉटन है, जिसे नाइट्रोग्लिसरीन या नाइट्रोग्लायकोल में तोड़कर इसमें लकड़ी की लुगदी या शोरा मिलाया जाता है। यह धीरे-धीरे जलता है और बिना डेटोनेटर्स के विस्फोट नहीं कर सकता। जिलेटिन से बनी छड़ों का उपयोग गिट्टी क्रशर पर चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जाता है।