सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखा धिक्कारेंगे कांग्रेसी !

हरदा

6 सितंबर को मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा को धिक्कारते हुए हरदा किसान कांग्रेस काले झंडे दिखाएगी। ग्रामीणों को फसल बीमा, मुआवजा राशि में अनियमितता को लेकर, असंगठित कामगारों को उचित मजदूरी न मिलने, आवास राशि कम मिलने की मांग को लेकर किसान कांग्रेस धिक्कार यात्रा के माध्यम से यह प्रदर्शन करेगी। 

इधर, कांग्रेसी विधायक आरके दोगने ने कहा कि काले झंडे दिखाने को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है। किसान कांग्रेस की धिक्कार यात्रा प्रदर्शन में उपस्थिति की बात पर उन्होंने कहा 6 सितंबर को भोपाल में मेरी पेशी है। 

इधर मोहन विश्नोई ने मोबाइल पर बताया कि इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस हमारे साथ है । उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के कारण व्यस्तता के चलते विधायक अक्सर ऐसे अवसरों पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। वहीं हेमंत टाले ने काले झंडे दिखाने की बात पर इसे जिला प्रवक्ता  बयान बताते हुए कहा कि - अब कहा है तो हम दिखाएंगे। पूर्व नपाध्यक्ष हेमन्त टाले ने यह पूछे जाने पर  कि इसमें कांग्रेस की पूर्ण सहभागिता है? इस पर उन्होनें कहा कि ब्लाक अध्यक्ष ज्ञापन चस्पा करने के दौरान हमारे साथ थे।  इधर, गोविंद व्यास ने मोबाइल पर बताया कि मैं किसी काम से कलेक्ट्रेट में ही था। सब मिले तो साथ हो लिया। 

एडिशनल कलेक्टर बाबूलाल कोचले द्वारा 5 सूत्री मांगे लिखित ज्ञापन न लेने पर कांग्रेसियों ने इसे कार्यालय की दीवार पर चस्पा किया था। 

इस दौरान जिला किसान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा , राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक हेमंत टाले, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव मोहन विश्नोई एवं ब्लॉक अध्यक्ष हरदा गोविंद व्यास, जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी नारायण गौर व अन्य उपस्थित थे।

क्या है मांगें -  

-  जिले के किसानों के साथ बीमा क्लेम में भारी अनियमितताएं हुई हैं जिसका सही अवलोकन कर वंचित किसानों को बीमा लाभ दिलाया जावे एवं जिन किसानों को प्रीमियम से भी कम बीमा लाभ मिला है उन्हें उचित बीमा राशि दिलवाई जाए।
-  समर्थन मूल्य पर बेचे गए चने की उपज का सो रुपए प्रति क्विंटल बोनस 4 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं मिला है उन्हें शीघ्र अति शीघ्र बोनस राशि दी जावे।
- भावांतर के अंतर्गत बेची गई मूंग व उड़द की उपज की ₹800 प्रति कुंटल प्रोत्साहन राशि 2 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं मिली है किसानों को अतिशीघ्र प्रोत्साहन राशि दी जावे।
- जिन किसानों ने भावांतर योजना की खरीदी से पहले अपनी मूंग की उपज मजबूरी में जरूरत के अनुसार मंडी में बेची थी उन्हें भी ₹800 प्रति कुंटल प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जावे।
- जिला सहकारी बैंक के माध्यम से मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार सहकारी समितियों द्वारा किसानों को 0% पर नकद ऋण एवं खाद उपलब्ध कराया जावे।