भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ: भोजताल झील पर वायु प्रदर्शन 30 को
भोपाल। भारतीय वायुसेना इस साल अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में इस दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रर्दशन किया जाएगा। वायु प्रदर्शन का आयोजन भोजताल झील पर किया जाएगा, इसे आम जनता भी देख सकेगी।
राजधानी भोपाल के ऊपर मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट
91वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भारतीय वायुसेना 30 सितंबर को राजधानी भोपाल के ऊपर मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करने जा रही है। भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम का आसमान पर यह नजारा रोमांचित रहेगा। फ्लाईपास्ट में लड़ाकू विमान एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक्स हेलीकॉप्टर, चिनूक, एमआई-17 वी5, चेतक, एएलएच और परिवहन विमान सी130 और आईएल 78 शामिल होंगे। वहीं सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीमें भी कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगी। इस समारोह की रिहर्सल आज से शुरू हो रही है। वही फुलड्रेस रिहर्सल 28 सितंबर को होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल
बता दें कि 30 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल हैं। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायु सेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी, वायु सेना प्रमुख, एयर मार्शल विभास पांडे एओसी-इन-सी, मुख्यालय रखरखाव कमान समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य और नागरिक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।