मोदी से मिले एपल के CEO Tim Cook, गर्मजोशी से स्वागत के लिए दिया धन्यवाद 

मोदी से मिले एपल के CEO Tim Cook, गर्मजोशी से स्वागत के लिए दिया धन्यवाद 

नई दिल्ली, आईफोन निर्माता एपल के सीईओ टिम कुक ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। टिम कुक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। हम भारत भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि एपल सीईओ भारत में एपल के पहले स्टोर की लॉन्चिंग को लेकर भारत आए हैं। उन्होंने 18 अप्रैल को मुंबई में एपल स्टोर का शुभारंभ किया है।

मुलाकात के बाद ट्विटर पर खुशी जाहिर की 
एपल सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ट्विटर पर खुशी जाहिर की है। टिम ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हाथ मिलाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे हैं। 

हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं
कुक ने अपने ट्वीट में लिखा," गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। हम भारत के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पूर्ण टेक्नोलॉजी के आपके विजन को साझा कर सकते हैं। शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और पर्यावरण तक, हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचे
एपल के सीईओ टिम कुक एपल स्टोर की लॉन्चिंग के एक दिन पहले ही भारत आ गए थे। अपनी यात्रा के पहले दिन वे मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचे। साथ ही उन्होंने मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड वड़ा पाव भी खाया।

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ खाया
यह वड़ा पाव उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ खाया। उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर किया था। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'वड़ा पाव से बेहतर स्वागत मुंबई में नहीं हो सकता।

25 साल बाद भारत में पहला स्टोर
एपल 25 साल बाद भारत में अपना पहला स्टोर खोल रहा है। कल यानी 18 अप्रैल को एपल सीईओ टिम कुक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले एपल स्टोर का उद्घाटन किया। अब 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एक और एपल स्टोर होगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट