खरगोन में भी एक्शन में दिखे सीएम शिवराज, डीईओ और सीएमओ को मंच से किया निलंबित
खरगोन। खरगोन में आयोजित जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन मोड में दिखे। सीएम ने लापरवाही बरतने पर मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। सीएम शिवराज ने खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ को निलंबित किया है। साथ ही सीएम ने सीएमओ के खिलाफ वित्तीय जांच के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ ने अकेले ही निकाल लिए पैसे, मैं उन्हें सस्पेंड करता हूं
खरगोन में आयोजित जन सेवा अभियान कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि भीकनगांव में पैसे अध्यक्ष और सीएमओ को निकालने थे। सीएमओ ने अकेले ही निकाल लिए। मैं उन्हें सस्पेंड करता हूं। गड़बड़ नहीं चलेगी, इनकी जांच भी की जाएगी। इसके बाद उन्होंने खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे को निलंबित किया। डोंगरे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। बताया जाता है कि पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन समेत कई लोगों ने डोंगरे की शिकायत की थी।
वनोपज आधारित उत्पादों सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने खरगोन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में भाग लिया। कृषि मंत्री कमल पटेल और वन मंत्री कुंवर विजय शाह भी उनके साथ विविध कार्यक्रमों में मौजूद रहे। शिवराज ने खरगोन में स्वसहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार उत्पादों, वनोपज आधारित उत्पादों सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी के साथ स्वीकृति-पत्र वितरण भी किया। खरगोन की ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।
एक अतिरिक्त थाने की जरूरत बताई गई है, मैं उसे मंजूर करता हूं
शिवराज ने कहा कि जब खरगोन को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया था, तब भी मैं खरगोन की जनता से जुड़ा था। हमारा प्रदेश शांति का टापू है। गुंडागर्दी, अशांति फैलाने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। खरगोन में कोई गड़बड़ न हो, शांति बनी रहे, इसलिए विशेष सशस्त्र बल की तैनाती यहां की जाएगी। एक अतिरिक्त थाने की जरूरत बताई गई है, मैं उसे मंजूर करता हूं। शिवराज ने कहा कि अपना खरगोन सचमुच में बहुत अद्भुत शहर है। यहां नवग्रह का ऐसा मंदिर है, जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं। मैं खरगोन, इंदौर, निमाड़, मालवा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा। निमाड़ उत्सव इस साल भी महेश्वर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई सौगात दी। सीएम ने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।