मुख्यमंत्री डॉ. यादव सूरत में "जल संचय" कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सूरत में "जल संचय" कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 अक्टूबर को गुजरात राज्य के सूरत में आयोजित "जल संचय" कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूरत के इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान गुजरात के मुख्यमंत्री और बिहार के उप मुख्यमंत्री भी सहभागिता करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के मार्गदर्शन में सूरत में होने वाले "जल संचय" कार्यक्रम में भू-जल स्तर को बढ़ाने संबंधी विचार-विमर्श होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 अक्टूबर को इंदौर से दोपहर 1:45 बजे वायुयान से रवाना होकर 2:30 बजे सूरत पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4:15 बजे सूरत के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद शाम 6:15 बजे सूरत से रवाना होकर शाम 7 बजे इंदौर आयेंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट