मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर अर्पित किये श्रद्धासुमन
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय संविधान के निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शर्मा ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने समाज में दलितों, पिछड़े वर्गों, महिलाओं और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर भारतीय समाज को बदलाव की दिशा दी। उनके विचार आज भी हमारे समाज में जीवित हैं। हम सभी को डॉ. अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।