घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड करे अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड, जानिए पूरी प्रक्रिया

भोपाल, लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपना वोट डालना चाहिए। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से 7 चरणों में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यदि आप भी अपने क्षेत्र और देश के लिए सही नेता चुनने के लिए वोट डालना चाहते हैं तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने मतदाताओं की आसानी के लिए ई-वोटर कार्ड की व्यवस्था की है। यह वोटर कार्ड का डिजिटल संस्करण है। चुनाव आयोग के अनुसार ई-वोटर कार्ड से वोट डालने में आसानी होगी।
मोबाइल पर या कंप्यूटर पर खुद डाउनलोड किया जा सकता है
वोटर आईडी कार्ड नंबर ( EPIC ) का एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप संस्करण है ई-वोटर कार्ड । इसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर खुद से ही प्रिंट करने योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार एक मतदाता, वोटर आईडी कार्ड को अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, इसे डिजी लाकर पर पीडीएफ के रूप में अपलोड कर सकता है या इसे प्रिंट कर सकता है और इसे स्वयं-लैमिनेट कर सकता है। सभी सामान्य मतदाता जिनके पास वैध ईपिक नंबर है ई-वोटर कार्ड के लिए पात्र हैं और जिनके पास ईपिक नंबर नहीं है वो http://voterportal।eci।gov।in/ या http://electoralsearch।in/ से मतदाता सूची में अपना नाम खोजकर ईपिक नंबर नोट कर सकते हैं।
ई-ईपिक कैसे डाउनलोड करें?
आप e-EPIC को वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या http://voterportal।eci।gov।in / या https://nvsp।in / से डाउनलोड कर सकते हैं
वोटर पोर्टल पर पंजीकरण/लॉगिन करें।
मेनू नेविगेशन से डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें।
EPIC Number या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से सत्यापित करें (यदि मोबाइल नंबर Eroll के साथ रजिस्टर्ड है) डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें।
यदि मोबाइल नंबर Eroll में रजिस्टर्ड नहीं है, तो KYC पूरा करने के लिए e-KYC पर क्लिक करें।
Face liveness verification पास करें। अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर KYC पूरा करें और अपना e-EPIC डाउनलोड करें।
e-EPIC का फायदा
डिजिटल प्रारूप में वोटर आईडी कार्ड पत्र प्राप्त करने का वैकल्पिक और आसान तरीका।
वोटर पहचान के लिए दस्तावेज के प्रमाण के रूप में मान्य है।
मतदाता वोट के दौरान साक्ष्य के रूप में ला सकते हैं और इसे अपनी सुविधानुसार प्रिंट करा सकते हैं।