अच्छी खबर : खाने का तेल जल्द होगा सस्ता, कैबिनेट ने दिया तोहफा

सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय
4 / 7

4. सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय

सरकार ने पॉम की खेती पर किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी और रोपण सामग्री पर सहायता बढ़ाने का भी निर्णय किया है। पीएम ने कहा था कि इस योजना से पाम ऑयल के उत्पादन को बढ़ावा मिलने और आयात पर निर्भरता में कमी आएगी। पीएम मोदी ने कहा था, 'जो काम हमारे किसानों ने दलहन में किया है, वही संकल्प अब हमें तिलहन में काम करना होगा।

खेती किसानी और गांव के समाचार पढने के लिए देखे...

क्लिक करें-   जागत गांव डाट काम

खाने के तेल में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (पॉम ऑयल) का संकल्प लिया गया है। इस मिशन के माध्यम से खाने के तेल के उत्पादन को बढ़ाने के के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

Previous Next