WhatsApp पर गलत मैसेज भेजा तो बच नहीं सकता भेजने वाला

नई दिल्ली, अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अगर कोई भी मैसेज फॉरवर्ड किया जाता है और उसमें किसी भी तरह के कोई गलत संदेश होता है तो उसके फर्स्ट सेंडर तक पहुंच जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल यूजर्स हर रोज करते हैं। दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्टेड रहने का यह एक अच्छा तरीका है। वैसे तो व्हाट्सऐप से कई काम किए जा सकते हैं और कंपनी के अनुसार, यह काफी सुरक्षित भी है। लेकिन यह स्पैम मैसेजेज का भी भंडार है। लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर भारत सरकार व्हाट्सऐप पर कानून लगाने पर बात कर रही है। इसके तहत व्हाट्सऐप को किसी भी मैसेज के पहले सेंडर की डिटेल्स देनी होंगी। यह प्लेटफॉर्म पर चल रहे फेक मैसेजेज से लड़ने का अच्छा तरीका हो सकता है।
सरकार ने मैसेज के ओरिजिनल सेंडर की जानकारी मांगी
एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप से मैसेज के ओरिजिनल सेंडर की जानकारी मांगी गई है जिससे राजनेताओं के डीपफेक की जानकारी मिल पाएगा। डीपफेक से मतलब यह है कि कई बार नेता भी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज सर्कुलेट करवाते हैं। सरकार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम 2021 के तहत कंपनी को यह जानकारी देनी होगी।
यूजर्स को इससे कोई परेशनी होगी
इससे पहले व्हाट्सऐप और Facebook ने इस प्रोविजन को 2021 में दिल्ली हाई कोर्ट को चैलेंज किया था और कहा था कि यह यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा है। वहीं, सरकार का कहना है कि यह कदम नॉर्मल WhatsApp की कार्यक्षमता पर प्रभाव नहीं डालेगा और न ही यूजर्स को इससे कोई परेशनी होगी।
नए फीचर पर काम कर रहा व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो IP एड्रेस प्रोटेक्ट है। इसके तहत यूजर्स कॉल्स के दौरान अपना IP एड्रेस छिपा पाएंगे। इससे मैलवैयर अटैक से यूजर्स को निजात मिलेगी। इस नए फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है और इसे WhatsApp बीटा के कुछ एंड्रॉइड और iOS यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल कुछ ही यूजर्स को यह फीचर दिया जा रहा है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही सभी यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध कराया जाएगा।