प्रदेश में पहली बार इंटीग्रेटेड युवा नीति, 20 हजार लोग आएंगे भोपाल,15 लाख जुड़ेंगे ऑनलाइन

प्रदेश में पहली बार इंटीग्रेटेड युवा नीति, 20 हजार लोग आएंगे भोपाल,15 लाख जुड़ेंगे ऑनलाइन

भोपाल, मध्य प्रदेश की इंटीग्रेटेड युवा नीति बनकर तैयार हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल MVM में आयोजित यूथ पंचायत में इसकी घोषणा करेंगे। कल की संयोजन में लगभग 20 हजार युवा जुड़ेंगे। वहीं 15 लाख युवा ऑनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सभी विभागों से समन्वय कर युवा नीति तैयार की है। वही युवा पंचायत का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग देख रहा है अभी तक युवाओं के लिए अलग-अलग विभागों में अलग-अलग योजनाएं संचालित की जा रही थी। इनमें सीएम कन्या विवाह योजना लाडली लक्ष्मी योजना सीएम मेधावी विद्यार्थी योजना, प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति योजनाएं इसी का हिस्सा है।

उत्कृष्ट सुझावों को शामिल करते हुए युवा नीति तैयार की गई 
पहली बार राज्य सरकार युवाओं के लिए एक इंटीग्रेटेड युवा नीति घोषित करने जा रही है। इसके लिए बजट में भी बड़े-बड़े प्रावधान किए गए एक हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान युवाओं के प्रशिक्षण अपरेंटिस प्रोविजन के लिए किया गया है। नई नीति में समाज के अलग-अलग वर्गों के युवाओं के लिए सभी विभागों से सुझाव मांगे गए थे। ऑनलाइन सुझाव भी मांगे गए थे। कलेक्टरों ने जिलों में और उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में इसके लिए सुझाव मांगे थे। 10 हजार से अधिक लिखित सुझाव आए हैं माय गांव पर भी काफी सुझाव आए हैं। 25,000 युवाओं ने युवा नीति तैयार करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सेदारी की है इन सभी सुझावों में से उत्कृष्ट सुझावों को शामिल करते हुए युवा नीति तैयार की गई है।

खिलते कमल अभियान के माध्यम से सुझाव एकत्रित किए थे
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली यूथ महापंचायत में युवा नीति जारी होगी। इसी संबंध में बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विस्तृत चर्चा की। युवा नीति के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बीते दिसंबर में खिलते कमल अभियान के माध्यम से सुझाव एकत्रित किए थे। जिसका ड्रॉफ्ट भी मुख्यमंत्री को पहले सौंपा था और बुधवार को उन्हीं सुझावों पर विस्तृत चर्चा की।

विभिन्न वर्गों के 8978 युवाओं से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए 
वैभव पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बीजेपी युवा मोर्चा के सिवनी में हुए प्रशिक्षण शिविर में अपने वक्तव्य के दौरान युवा मोर्चा से आह्वान किया था कि मध्यप्रदेश सरकार 'युवा नीति' लाने जा रही है, इसलिए युवा मोर्चा को भी युवाओं से सुझाव एकत्रित कर सरकार तक पहुंचाने चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के (पॉलिसी रिसर्च एंड ट्रेनिंग) एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में भाजपा संगठन के 57 जिलों के 1043 मण्डलों में युवा नीति हेतु विभिन्न वर्गों के 8978 युवाओं (जैसे कृषक, जनजातीय कलाकार, आर्टिस्ट, इंजीनियर, वकील, खिलाड़ी, चार्टड एकाउनटेन्ट, डॉक्टर, पेन्टर, युवा व्यवसायी, कवि, स्ट्रीट वेंडर व्यवसायी, जाति आधारित उद्योग लगाने वाले ग्रामीण युवा आदि से हमें कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए।

 लागू होने के बाद संगोष्ठियों के माध्यम से नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं से युवाओं को अवगत कराएगा
पंवार ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाना, उनकी क्षमताओं का पूरा विकास करना, युवाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाना भी भाजपा सरकार का उद्देश्य है। युवाओं के हित में सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है। निश्चित ही लागू होने वाली युवा नीति में सभी वर्गों के युवाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों का समावेश होगा। श्री पंवार ने कहा कि युवा नीति लागू होने के बाद युवा मोर्चा संगोष्ठियों के माध्यम से इस नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं से युवाओं को अवगत कराएगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट