गाजा में इजरायल ने रातभर बरसाए बम, हमास के ठिकानों को तबाह किया 

गाजा में इजरायल ने रातभर बरसाए बम, हमास के ठिकानों को तबाह किया 

तेलअवीव, इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध और भीषण होता जा रहा है। इजरायल के फाइटर जेट ने सोमवार रात को भी जोरदार बमबारी की और हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। यही नहीं इजरायल के 3 लाख रिजर्व सैनिकों को भी मोर्चे पर बुला लिया गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने हमास की तुलना आईएसआईएस आतंकियों से की है और कहा है कि वह मिडिल ईस्‍ट का नक्‍शा बदल देंगे। इजरायल की योजना हमास को गाजा पट्टी की सत्‍ता से उखाड़ फेंकने का है। इस बीच हमास ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने हमला किया तो वह फलस्‍तीनी बंदियों को फांसी पर लटका देगा और इसका लाइव प्रसारण भी करेगा।

अब तक मारे जा चुके दोनों पक्षों के 1600 लोग 
इस लड़ाई में अब तक दोनों पक्षों के 1600 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच इजरायल ने ऐलान किया है कि वह गाजा पट्टी की पूरी तरह से नाकेबंदी करने जा रहा है। इस दौरान न तो बिजली दी जाएगी और न ही गैस की सप्‍लाई होगी। इजरायल के इस फैसले के बाद गाजा पट्टी अंधेरे में डूबा रहा। माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे में इजरायल की सेना हमास के गढ़ गाजा में घुस सकती है। इजरायल की सेना ने ऐलान किया है कि वह हमास को गाजा की सत्‍ता से उखाड़कर ही दम लेगी।

नेतन्‍याहू ने दी युद्ध की चेतावनी
इस बीच बताया जा रहा है कि हमास के हमले में अब तक इजरायल के 900 लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 2600 लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में ज्‍यादातर युवा हैं जो म्‍यूजिक फेस्टिवल में आए थे। वहीं इजरायली हमले में फलस्‍तीन के भी 690 लोग मारे जा चुके हैं। इलाके के कई देश अब दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने और बंदियों की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे हैं। ईरान समर्थित हमास के कब्‍जे में इजरायल के करीब 100 बंधक हैं जिसमें महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर दुश्‍मन युद्ध चाहता है तो उसे युद्ध मिलेगा।

कई मस्जिद और अस्‍पताल भी नष्‍ट 
गाजा के प्रशासन ने दावा किया है कि इजरायल के हमले में कई मस्जिद और अस्‍पताल भी नष्‍ट हो गए हैं। इजरायल ने टेलिकम्‍यूनि‍केशन कंपनी के मुख्‍यालय को भी उड़ा दिया है। इससे लैंडलाइन टेलिफोन, इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रभावित हो सकती है। इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि वह समुद्र और हवा के रास्‍ते हमास के विभिन्‍न ठिकानों और हथियारों के गोदाम को निशाना बना रही है। गाजा पट्टी में रातभर बमबारी के बीच सायरन की आवाजें सुनाई देती रहीं।

फलस्तीनी कैदियों को कराना चाहते हैं आजाद: हमास
इस बीच आतंकवादी समूह हमास के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि वे इजरायल से सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद और वेस्ट बैंक व यरूशलम, विशेष रूप से अल-अक्सा मस्जिद में इजराइली मौजूदगी को खत्म करना चाहते हैं। अब्देल लतीफ अल कानौआ ने बताया कि हमास के आतंकवादी अब भी इजरायली सेना से लड़ रहे हैं और सोमवार सुबह उन्होंने और अधिक इजरायलियों को बंधक बना लिया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट