बडी नामांकन रैली के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे नकुलनाथ, दाखिल किया नामांकन

बडी नामांकन रैली के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे नकुलनाथ, दाखिल किया नामांकन

रैली में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेत प्रतिपक्ष उमंग सिंगार मौजूद 

मौके पर उनके साथ पिता कमलनाथ, माता अलकानाथ, पत्नी प्रिया नाथ उपस्थित

dayanand chourasia
छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार सुबह 11:20 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया। इस मौके पर उनके साथ पिता कमलनाथ, माता अलकानाथ, पत्नी प्रिया नाथ उपस्थित थे।

छिंदवाड़ा की जनता से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक संबंध: कमलनाथ  

उन्होंने पांच मिनट में जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह के समक्ष नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। निर्वाचन कार्यालय से बाहर निकलकर वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उनका छिंदवाड़ा की जनता से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक संबंध है। उन पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे। इतना कहकर वे सभी नामांकन रैली में चल दिए। नकुलनाथ ने कहा कि मुझे भी पूरा भरोसा है कि छिंदवाड़ा की जनता अपना प्यार और आशीर्वाद देगी। नामांकन भरने के बाद बड़ी रैली निकाली गई, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

शिकारपुर मंदिर में हनुमान जी की पूजा की 

नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी नकुलनाथ और कमलनाथ ने परिवार समेत अपने निवास शिकारपुर के हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा की और उनसे विजय का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

नामांकन रैली में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेत प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद 

नकुलनाथ और कमलनाथ मंगलवार को दोपहर 12 बजे से नरसिंहपुर रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी नामांकन रैली शुरू की। यह रैली शहर के प्रमुख इलाकों से होते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर तक पहुंची। इस रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेत प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद थे।

दीपक सक्सेना बने नकुलनाथ के प्रस्तावक

कमलनाथ के बेहद करीबी मित्र दीपक सक्सेना 5 दिन बाद फिर से कांग्रेस में आ गए। 21 मार्च को दीपक सक्सेना ने कांग्रेस में हो रही उपेक्षा से नाराज होकर प्रदेश कांग्रेस को इस्तीफा दे दिया था। दीपक सक्सेना आज 26 मार्च को नकुलनाथ के नामांकन में प्रस्तावक की भूमिका में नजर आएंगे। नकुलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि कमलनाथ के आग्रह पर दीपक सक्सेना को भाजपा में जाने से पहले रोक लिया गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट