मोदी के मंत्रियों का नाम फाइनल! जानिए कौन बनेगा मंत्री, किसको गया फोन

मोदी के मंत्रियों का नाम फाइनल! जानिए कौन बनेगा मंत्री, किसको गया फोन

नई दिल्ली, मोदी मंत्रिमंडल में कौन बनेगा मंत्री, इसकी कवायद पूरी हो चुकी है कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने शुरू हो गए हैं। वैसे, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी को फोन से बताया गया है कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी है। वहीं दूसरी तरफ सहयोगी दलों के संभावित मंत्रियों को भी फोन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि, अनुप्रिया पटेल की अपना दल (सोनेलाल) ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से अनुप्रिया पटेल अपनी ही सीट जीत सकी थी। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के खाते में एनडीए से एक ही सीट गई थी और इस सीट (गया) से वह खुद चुनाव लड़े और जीतकर संसद पहुंचे। वहीं जयंत चौधरी की पार्टी को दो सीटें मिली थीं और दोनों ही सीटों पर उनकी पार्टी विजयी रही। जयंत चौधरी खुद राज्यसभा सांसद हैं।

टीडीपी को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री

टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम घोषित की दिया है। टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर टवीट कर लिखा, कि ‘उनकी पार्टी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है। तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे।

इन सासंदों के पास आ चुके फोन

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट