अब कम अंक लाने वाले बच्चों को को पढना पडेगा एक घंटे ज्यादा
तिमाही परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा, 31 को जारी होगा परिणाम
भोपाल। स्कूली बच्चों की दिक्कतें बढऩेवाली हैं। अब स्कूल एक घंटे पहले खुल सकते हैं या एक घंटे बाद बंद होंगे। यह दिक्कत ऐसे बच्चों के लिए होगी जिन्हें तिमाही परीक्षा में कम अंक मिलेंगे। तिमाही परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले छात्रों की एक घंटे की अतिरिक्त रेमेडियल कक्षाएं लगाई जाएंगी।
इसे भी देखें
दुनिया के आधा दर्जन से ज्यादा देशों में हैं भारतीय मूल के विदेशी राजनेता, कहां, कौन है
9 वीं से 12 वीं तक की तिमाही परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा
सरकारी स्कूलों में 9 वीं से 12 वीं तक की तिमाही परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 31 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की रेमेडियल कक्षाएं लगाई जाएंगी। इन कक्षाओं का समय स्कूलों खुलने के एक घंटे पहले या बाद का रखा जा सकता है। लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई द्वारा जल्द ही इसके लिए आदेश जारी किए जाएंगे।
इसे भी देखें
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
पहली बार तिमाही परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर ली गईं
स्कूलों में पहली बार तिमाही परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर ली गईं थीं। इस परीक्षा में भोपाल जिले से 37 हजार 583 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। 31 अक्टूबर को रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। या तो एक घंटा पहले आना होगा या रोज होनेवाले अवकाश के करीब एक घंटे बाद ही स्कूल से जाना होगा- इस परीक्षा में कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों की दिक्कत बढ़ जाएंगी।
इसे भी देखें
खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम
ऐसे विद्यार्थियों की अतिरिक्त यानि रेमेडियल कक्षाएं लगाई जाएंगी। खास बात यह है कि ये क्लासेस स्कूल के नियत समय से एक घंटे पहले या एक घंटे बाद तक लगाई जाएंगी। यानि ऐसे बच्चों को या तो एक घंटा पहले आना होगा या रोज होनेवाले अवकाश के करीब एक घंटे बाद ही स्कूल से जाना होगा।