अब आयुष्मान कार्ड से आर्गन ट्रांसप्लांट और बोनमैरो ट्रांसप्लांट की भी मिलेगी सुविधा नए पैकेज में 600 और बीमारियों को जोड़ा गया

अब आयुष्मान कार्ड से आर्गन ट्रांसप्लांट और बोनमैरो ट्रांसप्लांट की भी मिलेगी सुविधा नए पैकेज में 600 और बीमारियों को जोड़ा गया

भोपाल: आयुष्मान कार्ड के जरिये 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिलता है। इस योजना में अभी कई बडी बीमारी और जांच शामिल नहीं हैं, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पडता है। आयुष्मान कार्ड को लेकर अब नई खुशखबरी सामने आई है। अब इस योजना के तहत रोगियों को आर्गन ट्रांसप्लांट और बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा भी मिल पाएगी। साथ ही कई महंगी जांचें और दवाएं भी इस आयुष्मान योजना के पैकेज में जोड़ी जा रही हैं। इम्युनोग्लोबलिन के इंजेक्शन भी योजना के दायरे में आएगी। पेट स्कैन सहित कई बड़ी जांचों की सुविधा भी अब मिल सकेगी।

15 जून से हेल्थ बेनिफिट पैकेज शुरू कर रही है मोहन सरकार

मध्य प्रदेश सरकार 15 जून से हेल्थ बेनिफिट पैकेज (एचबीपी)-2022 शुरू कर रही है। इस पैकेज में 600 नई बीमारियों को शामिल किया जा रहा है। अभी आयुष्मान योजना के तहत इलाज के 1100 तरह के पैकेज हैं, 600 नई बीमारियों को शामिल करने के बाद इनकी संख्या 1700 हो जाएगी। सर्जरी और मेडिसिन के मरीजों को आवश्यकता होने पर दोनों का लाभ भी योजना के तहत मिल सकेगा। नए पैकजों में थैलेसीमिया का चिकित्सकीय प्रबंधन भी किया जाएगा।

पैकेज में 20 लाख तक के खर्च वाली बीमारी शामिल

अभी सर्जरी और मेडिसिन के अलग-अलग पैकेज होने के कारण दिक्कत आ रही थी। पहली बार आयुष्मान भारत योजना में इंटरवेंशनल रेडियोलाजी के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के उपचार को भी शामिल किया जा रहा है। ऐसी सुविधाएं अभी एम्स या कुछ मेडिकल कालेजों में ही उपलब्ध हैं। आयुष्मान योजना में जिन नई बीमारियों को पैकेज में शामिल किया जा रहा है उन पर निजी अस्पतालों में दो लाख से 15 लाख रुपये तक खर्च है। लिवर ट्रांसप्लाट पर रोगी की बीमारी के अनुसार 15 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक खर्च हो जाता है।

गंभीर रोग में भी इलाज

वहीं, बोनमैरो ट्रांसप्लांट में आठ लाख से 10 लाख रुपये तक का खर्च आता है। सभी तरह के ब्लड कैंसर, रक्त की जन्मजात बीमारी थैलीसीमिया और एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित रोगियों को बोनमैरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ती है। अब प्लाज्माफेरेसिस की सुविधा मिलेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट