अनूपगढ़ मार्ग पर यात्री भार के आधार पर रोडवेज बसों के संचालन पर विचार किया जाएगा: परिवहन मंत्री

अनूपगढ़ मार्ग पर यात्री भार के आधार पर रोडवेज बसों के संचालन पर विचार किया जाएगा: परिवहन मंत्री

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि यात्री भार की जाँच कर आवश्यकता के आधार पर सूरतगढ़ से अनूपगढ़ मार्ग पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रोडवेज बसों के संचालन पर विचार किया जाएगा।

परिवहन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ से छतरगढ़, दन्तौर एवं बज्जु मार्गो पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की पूर्व में कोई सेवा संचालित नहीं थीं एवं निगम के सीमित संसाधनों के कारण वर्तमान में भी इन मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन किए जाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है।

इससे पहले विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सूरतगढ़ से अनूपगढ़ रोड़ जैतसर (1 जीबी) पर पूर्व से ही बस स्टॉप निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस बस स्टॉप से निगम की मात्र 2 बसें ही संचालित होने तथा निगम के सीमित संसाधनों के कारण टिकिट खिड़की लगाए जाने के संबंध में फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

बैरवा ने बताया कि सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर व अनूपगढ मार्ग पर संचालित निगम बसों हेतु निर्धारित बस स्टॉपेज की सूची उन्होंने सदन के पटल पर रखी। इन मार्गों पर संचालित निगम बसें निर्धारित बस स्टॉप पर रूकती हैं। विधान सभा क्षेत्र सूरतगढ़ में सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर अधिसूचित मार्ग पर 20 बसें एवं सूरतगढ़ से अनूपगढ अधिसूचित मार्ग पर 20 बसें संचालित है। इन बसों की सूचना उन्होंने सदन के पटल पर रखी। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार