पायलट को नजर नहीं आया हेलीपैड, भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट को नजर नहीं आया हेलीपैड, भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलाईगढ़ के पवनी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि हेलीपैड सभा स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बना था। लिहाजा हेलीकॉप्टर को सभा स्थल के पास ही उतारना पड़ा। गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इससे पहले सभा स्थल पर इसी जगह हेलीपैड बनाया जा चुका था। लेकिन सभा स्थल की नजदीकी को देखते हुए बाद में हेलीपैड करीब 1 किलोमीटर दूर बनाया गया। लेकिन तय हेलीपैड पायलट को नजर नहीं आया। लिहाजा उसने सभा स्थल के पास ही लैंडिंग करा दी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट