राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, बोले-सत्ता में आए तो 370 बहाल करेंगे
श्रीनगर, भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम पड़ाव में पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक में तिरंगा फहराया। उसके बाद श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि 370 पर हमारा स्टैंड क्लीयर है, हम इसकी बहाली चाहते हैं। हम सत्ता में आए तो इसकी बहाली करेंगे। भाजपा का कहना था कि 370 हटने के बाद यहां सब ठीक हो गया है, लेकिन यहां टारगेट किलिंग हो रही है। लोगों में डर का माहौल है। अगर सब कुछ ठीक है तो अमित शाह जम्मू से श्रीनगर तक पदयात्रा करके दिखाएं।
मेरे पूर्वज कश्मीर से थे
जम्मू कश्मीर में मैंने जो देखा, उससे खुश नहीं हुआ। यहां के लोगों में दुख है। मेरा परिवार कश्मीर से ही निकला है। मेरे पूर्वज यहीं के है। मुझे महसूस हो रहा था कि मैं घर जा रहा हूं। यहां टारगेट किलिंग हो रही है। भाजपा वाले कहते हैं कि 370 हटने के बाद कश्मीर में सब ठीक हो गया। अगर यहां सब ठीक है तो अमित शाह को जम्मू से श्रीनगर तक पदयात्रा करनी चाहिए।
भाजपा ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया
आयोजन के दौरान राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया है। उनके हालात सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। यही नहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आज कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं - हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है। क्या जवाब है प्रधानमंत्री जी। इसके पहले राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 135 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को श्रीनगर के पंथा चौक से फिर शुरू हुई। भारत जोड़ो यात्रा बीते साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और सोमवार को श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में एक समारोह के साथ समाप्त होगी। इस अवसर के लिए कांग्रेस ने 30 से अधिक विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है।