तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने अपने बेटे को बनाया मंत्री
चेन्नई, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने विधायक बेटे उदयनिधि स्टालिन को अपनी कैबिनेट में शामिल किया है। चेन्नई स्थित राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल आरएन रवि ने बुधवार को सीएम स्टालिन और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की उपस्थिति में उदयनिधि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पिता की तरह सफेद शर्ट पहने उदयनिधि ने तमिल भाषा में मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह 10 मिनट में खत्म हो गया।
समारोह में सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सहित डीएमके के अन्य सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए। वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक ने समारोह का बहिष्कार किया। अन्नाद्रमुक ने सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। 45 वर्षीय उदयनिधि को राज्य के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी। उदयनिधि को खेल एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री बनने के बाद उदयनिधि कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। साथ ही उदयनिधि ने कहा कि वह अपने काम से राजनीति में परिवारवाद को लेकर आलोचना का जवाब देंगे।
बुधवार सुबह 9.30 बजे चेन्नई में राजभवन के दरबार हॉल में मंत्री के रूप में शपथ ली
सत्तारूढ़ द्रमुक के युवा विंग के सचिव और विधायक उदयनिधि स्टालिन ने बुधवार सुबह 9.30 बजे चेन्नई में राजभवन के दरबार हॉल में मंत्री के रूप में शपथ ली। उदयनिधि स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ पर हस्ताक्षर किए।
राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी थी
सोमवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में राजभवन ने कहा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को चेपक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र के उदयनिधि स्टालिन को मंत्री परिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी थी।”