ट्रेन से अलग होकर 3 किमी आगे चला गया इंजन, बड़ा हादसा टला
लुधियाना, रविवार को बडा ट्रेन हादसा होते होते बचा। पटना से जम्मू तवी जा रही अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन ट्रेन से अलग होकर 3 किलामीटर आगे निकल गया। खन्ना में चलती ट्रेन का इंजन अलग हो गया। ट्रैक पर काम कर रहे रेलवे विभाग के कीमैन ने शोर मचाकर ड्राइवर को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने इंजन बंद कर दिया, इंजन को गाड़ी से दोबारा जोड़ा। संयोग अच्छा था कि इस बीच कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई, और हजारों यात्रियों की जान बच गई।
फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद जंक्शन पर इंजन बदला गया था
ट्रेन के कोच अटेंडेंट ने बताया कि ट्रेन में करीब 2 से ढाई हजार यात्री सवार थे। ट्रेन संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू तवी जा रही थी। फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद जंक्शन पर इसका इंजन बदला गया। इंजन सही तरीके से बोगियों से नहीं जुड़ा था, फिर भी ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया।
ट्रेन का इंजन अचानक अलग हो गया: रेलवे गार्ड
रेलवे गार्ड ने बताया कि ट्रेन से अचानक इंजन अलग हो गया। देखा तो वायरलेस से संदेश भेजा। जबकि कीमैन ने बताया कि वह रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था। तभी देखा कि सिर्फ इंजन आ रहा था ट्रेन पीछे खड़ी थी। उसने चिल्लाकर ड्राइवर को जानकारी दी। इसके बाद ड्राइवर ने इंजन बंद कर दिया। रेलवे अधिकारियों को भी सूचना दी गई। ड्राइवर ने इंजन को वापस लेकर उसे ट्रेन से जोड़कर जम्मू के लिए रवाना किया। बोगियां पटरी से उतरने से बच गईं, बड़ा हादसा टल गया।
घटना की जांच शुरू
अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम कोचिंग नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सरहिंद जंक्शन पर फुटेज देखी जाएगी कि क्या किसी ने इंजन और बोगियों को जोड़ने वाले हुक के साथ छेड़छाड़ की है या कर्मचारियों की ओर से लापरवाही हुई है। यदि कोई यात्री ने ऐसा किया है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।