एयर स्ट्राइक पर सवाल: आतंकियों को मारने गए थे या पेड़ों को?: सिद्धू

एयर स्ट्राइक पर सवाल: आतंकियों को मारने गए थे या पेड़ों को?: सिद्धू
चंडीगढ़, पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर डाला था। अब एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बार पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इसको लेकर सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने नसीहत भी दी है कि सेना का राजनीतिकरण बंद होना चाहिए। सिद्धू ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ''300 आतंकी मारे गए। हां या नहीं? तो इसका क्या उद्देश्य था? आप आतंकियों को मार गिराने गए थे या पेड़ों को? क्या यह चुनावी हथकंडा है? विदेशी शत्रु से लड़ने के नाम पर हमारे लोगों से छल हुआ है। सेना का राजनीतिकरण बंद कीजिए।' इसके आखिर में नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है, 'ऊंची दुकान, फीका पकवान।'