एपी बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट इसी सप्ताह और तीसरे सप्ताह में आएगा। 12वीं का रिजल्ट

एपी बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट इसी सप्ताह और तीसरे सप्ताह में आएगा। 12वीं का रिजल्ट
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने वाला है। दसवीं का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी होगा। दसवीं में जितने पेपर हुए हैं, उसके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। वहीं, बारहवीं के पूरे पेपर लिए गए हैं और परीक्षा 16 जून को समाप्त हुई है। अभी बारहवीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, इसलिए परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह में आएगा। यह बात माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के डायरेक्टर डॉ. हेमंत शर्मा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के सवालों के जवाब में कही। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट घर बैठे मंडल की वेबसाइट और एप के माध्यम से ऑनलाइन देख सकेंगे।