भाजपा ने भोपाल में मुस्लिम वोट पाने बनाया मास्टर प्लान

भाजपा ने भोपाल में मुस्लिम वोट पाने बनाया मास्टर प्लान
भोपाल, मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट भले ही तीन दशक से बीजेपी का गढ़ रही हो लेकिन जबसे कांग्रेस ने भोपाल सीट पर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नाम का ऐलान किया है तबसे ही बीजेपी की धड़कने बढ़ी हुई हैं और बीजेपी जीतने के लिए हर कदम सोच समझ कर चल रही है. दरअसल, जब हिन्दुत्व के ऐजेंडे पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी के वोटबैंक पर कांग्रेस ने सेंध लगाई तो बीजेपी कहां पीछे रहने वाली थी बीजेपी ने भी कांग्रेस के परंपरागत वोटबैंक मुस्लिम वोटर्स को साधने प्लान तैयार कर लिया है और यही कारण है कि बीजेपी अब तीन तलाक के मुद्दे पर वोट पाने की संभावनाएं तलाश रही है. भोपाल सीट के करीब 19 लाख वोटर्स में 5 लाख करीब मुस्लिम वोटर्स तय करतें हैं भोपाल की गद्दी किसके नाम होगी. यही कारण है कि हिंदु संत को मैदान देने बाद भी बीजेपी मुस्लिम वोट से मोह नहीं छोड़ पाई और मुस्लिम वोट को साधने बीजेपी ने केंद्र की बीजेपी सरकार के तीन तलाक के मुद्दे की याद दिलाना शुरु कर दिया है. भोपाल लोकसभा सीट में आने वाली सातों विधानसभा में वोटर्स के जातिगत समीकरण को साधकर चल रही बीजेपी ने नरेला और भोपाल उत्तर सीट पर निर्णायक रहने वाले मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए तीन तलाक के नाम महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की याद दिला अब वोट पाने की जद्दोजहद में लगी है और खास मुस्लिम वोट बैंक पर फोकस करते हुए बीजेपी ने मुस्लिम सम्मेलन का प्लान तैयार किया है. मुस्लिम वोट पर बीजेपी ने भले तीखी नजरें लगा रखी हों लेकिन कांग्रेस कॉन्फिडेंट है और मान कर चल रही है बीजेपी उसके वोटबैंक पर सेंध नहीं लगा पाएगी भोपाल सीट पर कांग्रेस के माने जाने वाले वोट बैंक पर बीजेपी सेंध कितनी लगा पाएगी ये तो नतीजों के बाद ही साफ होगा लेकिन ये साफ है कि जीत के लिए बीजेपी किसी वर्ग विशेष को नजरअंदाज नहीं कर रही है. अब देखना होगा इसका फायदा उसे मिलता है कि नहीं.