Bluetooth और iOS ऐप्स टेक्नोलॉजी से लैस है यह खास "योगा पैंट"


आजकल भारत समेत पुरी दुनिया में योगा का खुमार कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ है। पिछले कुछ सालों में योग की लोकप्रियता पूरी दुनिया में काफी फैली है। इसका फायदा हमारे देश में भी काफी हुआ है। आप यह भी कह सकता है कि पूरे विश्व में योगा का केंद्र बिंदू भारत ही है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 21 जून को विश्व योग दिवस के नाम से मशहूर किया।जिसके बाद से योग को लेकर लोकप्रियता काफी बढ़ी है। काफी लोगों ने योग के महत्व को जाना है और इसे अपनाया है। अब जब योग इस क्रद फैलता जा रहा है तो इससे जुड़ी कुछ नई चीजों को अविष्कार भी किया जा रहा है।

योगा करने के लिए आपको एक खास टाइट और फ्लेक्सिबल पैंट की जरूरत पड़ती है। आपने देखा होगा कि योगा करने वाले लोग एक खास तरह की टाइट पैंट पहनते हैं। मनहत्तन बेस्ड स्टार्टअप कंपनी विर्यएबल एक्स (Wearable X) ने एक नए तरह के योगा पैंट का अविष्कार किया है। यह कोई साधारण पैंट नहीं है। इस योगा पैंट्स के जरिए आप ब्लूटूथ और आईओएस (iOS) ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे जो आपको योगा प्रैक्सिट करने में मददगार होगी। इस पैंट का नाम दि नदी एक्स (The Nadi X) है। ये पैंट आपको योगा करते वक्त वाइब्रेशन फीडबैक देकर याद दिलाएगी कि किस आसन को करने में किस मांसपेसिंयो यानी (Muscles) पर फोकस करना है।

पैंट में लगी है बैट्री
इस खास योगा पैंट में पांच बुने हुए एक्सेलेरोमीटर और मोटोराइज्ड वाइब्रेटिंग पैनल्स होते हैं जो आपके हिप्स, घुटने और कुल्हे (एंकल्स) पर स्थित होते हैं। आुपको बता दें कि यह खास पैंट हाथ से धोने योग्य होते हैं। इसके अलावा आपको इस पैंट की बैट्री को चार्ज करना पड़ता हैं, इसे चार्ज करने के लिए आपको 90 मिनट का वक्त लगेगा। इस पैंट की बैट्री को पल्स (PULSE) कहते हैं।
इस पैंट की बैट्री बाएं घुटने के पास लगी होती है। कंपनी ने इस बात पर दावा कर रही है कि बैट्री की वजह से योगा करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।

iOS ऐप ऐसे करता है काम
इसके अलावा इस पैंट में iOS ऐप्स का सपोर्ट भी है। इसके जरिए आप योगा करते वक्त अलग-अलग योगा पोज़ को देखते योगा सकते हैं। iOS ऐप्स की वजह से आपको एक योगा लाइब्रेरी मिल जाएगी जो आपको हर वक्त मदद करेगी। यह ऐप आपको योगा करने के लिए गाइड तो करेगा ही साथ ही यह भी बताएगा कि आपके अंदर कितनी इंम्प्रूवमेंट आई है और अभी किस पोज़ में सुधार करना बाकी है।

योगा पैंट की कीमत
अब इस पैंट की कीमत की बात करें तो 370 डॉलर यानी करीब 25,428 रुपए में आपको एक जोड़ी पैंट के साथ एक साल की सब्सक्रिश्पसन भी मिलेगी। इस पैंट का पहला लॉट दिसंबर 2018 में डिलिवर किया जाएगा। वहीं दूसरा लॉट अप्रैल 2019 में डिलिवर किया जाएगा। उसव वक्त यह पैंट आपको एक साल की सब्सक्रिश्पसन के साथ ही 249 डॉलर यानी करीब 17,110 रुपए में मिलेगा।