पाले से जिले में चना 5 से 10 फीसदी प्रभावित

पाले से जिले में चना 5 से 10 फीसदी प्रभावित
brijesh parmar उज्जैन। पिछले तीन दिनों की ठंड के दौरान फसलों को नुकसान हुआ है। जिले में 5 से 10 फीसदी चने की फसल इससे प्रभावित बताई जा रही है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसका असर उत्पादन पर भी आएगा। आलू की फसल भी जमकर प्रभावित होने की बात सामने आ रही है। जिले में 27 दिसंबर से ठंड के प्रकोप से फसलों पर पाला पडने की जानकारी सामने आई है। फसलों पर रात को जमा पानी ठंडी हवा से जम गया जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। उपसंचालक कृषि विभाग सी एल केवड़ा के अनुसार जिले में करीब 4 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से करीब 2 लाख हेक्टेयर पर चना की बोवनी की गई है। गेंहुं की फसल पर तो मामूली असर आया है जबकि चने पर जिले भर में औसत 5 से 10 प्रतिशत पाला पढने के कारण वह प्रभावित हुई है। इस कारण से उत्पादन भी प्रभावित होगा। कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार जिले में 7-8 हजार से अधिक हेक्टेयर पर आलू की फसल प्रभावित हुई है। उनके अनुसार पानी की कमी के चलते किसानों ने गेंहु की फसल की इस बार बोवनी कम की थी, इसकी अपेक्षा आलू की बोवनी की गई थी । पाला पडने से आलू का आकार वृद्धि प्रभावित होना तय है।उनका कहना था कि आलू और चने की कुल बोवनी के रकबे में से करीब 30 से 40 प्रतिशत पर पाला पडा है।