कांग्रेसियों ने काले झंड़े दिखाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिण्ड। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा को फिर एक बार कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां कांग्रेसियों ने सीएम को काले झंड़े दिखाए और शिवराज मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और इन्हें शहर कोतवाली लाया गया।

कांग्रेस पहले ही यह चेतावनी दे चुकी थी कि सीएम की इस यात्रा को काले झंड़े दिखाए जाएंगे फिर भी पुलिस इन्हें ऐसा करने से नहीं रोक पाई। कांग्रेस ने सीएम की अधूरी घोषणाओं पर उन्हें घेरने के लिए पहले ही योजना बनाई थी और रविवार को जिला मुुख्यालय पर सीएम को काले झंड़े दिखा दिए। उधर पुलिस ने दावा किया कि सीएम को काले झंड़े दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना क्रम के बाद सीएम का काफिला अटेर क्षेत्र की ओर रवाना हो गया और क्षेत्र के परा गांव पर सभा को संबोधित किया और यहां से गोरमी के लिए रवाना हो गए। रास्ते में सीएम का भव्य स्वागत भी हुआ। कांग्रेस उपाध्यक्ष पिंकी भदौरिया ने कहा कि सीएम के गृह जिले के गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म हुआ और पीडि़त के परिजनों की सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भिण्ड में सभा के लिए बाहर से टेंट मंगाया गया। उन्होंने पूछा की क्या भिण्ड में टेंट नहीं हैं जो बाहर से मंगाया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
युवक कांग्रेस के जिलाउपध्यक्ष पिंकी भदौरिया के नेतृत्व में सीएम को काले झंड़े दिखाने वाले जिला मंत्री आशीर्वाद शर्मा, शालू पुरोहित, नरेंद्र भदौरिया, संतोष त्रिपाठी, भानू ठाकूर, नानू अरेले सहित दर्जनों कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की गई है। इतना ही नहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद कटारे व किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष भगवती के अलावा सोरव मिश्रा, विजय कुमार जैन, विकास शर्मा, प्रभास शर्मा आदि को काले झंड़े दिखाने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले शनिवार को गोहद में भी किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी भी की गई थी बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।
पत्रकारवार्ता में सवालों के जवाब देने से किया परहेज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर के सर्किट हाउस पर रविवार सुबह पत्रकारवार्ता का आयोजन किया और यहां सिर्फ अपनी उपलब्धियां गिनाते रहे। पत्रकारों के सवालों को टाल गए। इसी बीच प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने में हो रही लेट लतीफी पर सवाल किया तो सीएम उसे भी टाल गए तो श्री शर्मा ने फिर दुबारा अपना प्रश्न दोहराया तब सीमए ने जल्द कानून बनाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सीएम से यह भी पूछा गया कि जिले को मेडिकल कॉलेज दिए जाने की घोषणा का क्या हुआ, तो वह इसे टाल गए पर सैनिक स्कूल के सवाल पर आश्वासन देकर गए।
चौम्हों में किसानों ने मांगा भुगतान
चौम्हों गांव पहुंचते ही सीएम से किसानों ने सरसों की फसल का भुगतान मांगना शुरू कर दिया और सीएम ने इसकी अनसुनी कर दी। किसान भीड़ में चिल्लाते दिखे कि उनका सरसों की बिक्री का भुगतान नहीं हुआ है और जल्द भुगतान कराया जाए, लेकिन इनकी इस बात को सुनना तो दूर सीएम ने इनकी तरफ देखकर भी अंदेखा कर दिया।
परा, गोरमी में किया सभा को संबोधित
सीएम ने अटेर क्षेत्र के परा व मेहगांव के गोरमी में सभा को संबोधित किया और कहा कि मैं क्षेत्र की सूरत बदलने आया हूं। उन्होंने चबंल एक्सपे्रस वे, सिचाई परियोजना और सेनिक स्कूल की स्थापना कराने की घोषणा की। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रही। इससे पूर्व परा पहुंचने से पहले शहर के अटेर रोड़ पर यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान भिण्ड नगर पालिका अध्यक्ष कलावती मिहोलिया, उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा व पार्षद उपस्थित रहे और इन्होंने स्वागत किया।
जवासा में नहीं बिजली पानी
अटेर क्षेत्र के ग्राम जवासा निवासी सुगर सिंह कुशवाह ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जिले में जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आये हैं और अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं, लेकिन मेरे गांव में बिजली पानी नहीं हैं। इसके बाद भी हमारे गांव की बात करने को कोई तैयार नहीं है।