कलेक्टर ने किया आदर्श बालगृह का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया आदर्श बालगृह का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया आदर्श बालगृह का निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत व पुलिस अधिक्षक ने भी लिया व्यवस्थाओं का जायजा

collector-inpects-adarsh-child-home Syed Javed Ali मण्डला - बुधवार को सीमा सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित आदर्श बालगृह सरदार पटैल वार्ड लालीपुर मण्डला का निरीक्षण कलेक्टर डा. जगदीश चन्द्र जाटिया, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा व पुलिस अधिक्षक आर. आर. एस. परिहार द्वारा किया गया। कलेक्टर पे बालगृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया कलेक्टर ने कामन रुप से स्टडी रुम, हास्टल, किचन, बाथरुम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये निरीक्षण के दौरान कलंक्टर ने बच्चो को प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन के सम्बन्ध मे जानकारी हासिल की कलेक्टर ने पुछा कि मेस मे चस्पा मीनू के आधार पर बच्चो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है की नही। collector-inpects-adarsh-child-home सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने निरिक्षण के दौरान कुक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और अपने सुझाव दिये। हास्टल के निरीक्ष्सध्स के दौरान उन्होने संस्था सचिव को डबलडेकर पलंग मे बालकों के सोते वक्त सावधनी बरतने की नसीहत दी। पुलिस अधिवक्ता ने निरीक्षण के दौरान बालगृह की सुरक्षा सम्बधी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर के इस निरीक्षण के मद्देनजर स्वास्थ विभाग द्वारा बालगृह के बालकों के लिए हेल्थ चेकअपप शिविर लगाया गया , इस शिविर मे सी.एम.एच.ओ. डॉ. सरोते खुद मौजूद थे उनकी मौजूदगी मे बालको की हाईटवेट किया जाकर स्वास्थ की जॉच की व आवश्यक दवाईयॉ दी गई। चैकअप के दौरान 3 बालकों को उपचार जिला चिकित्सालय गया । collector-inpects-adarsh-child-home बालगृह मे निवासरत बालकों से चर्चा कर कलेक्टर ने उनकी पारिवारीक पृष्ठभुमि के सम्बन्ध मे जानकारी हासिल की, कलेक्टर इस दौरान निर्देश दिये कि बालकों मे पढाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए स्मार्ट ज्ण्ट का उपयोग किया जाए, स्मार्ट ज्ण्ट के माध्यम ये बालकों को ज्ञानन वर्धक, अच्छे कार्यो के लिए प्रोत्साहन करने वाली मुवीज दिखाई जाने के लिए निर्देश दिए गए। सी. इ. ओ. जिला पंचायत ने बालकों को खेल खेल मे पढाने पर जोर दिया। इस पूरे निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत ठाकुर ने कलेक्टर को शासन की योजना के तहत संस्था को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं की जानकारी दी उन्होने संस्था की अन्य जरुरतों के बारे मे भी कलेक्टर को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संस्थ्ज्ञा की व्यवस्थओं पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने की सलाह दी। इस निरीक्षण के दौरान बालगृह के अधीक्षक अकील अहमद खान, काउन्सलर श्रीमति प्रीती श्रीवास, हाउस फादर आन्नद जघेला एवं अन्य कर्मचारी मौजुद रहे ।