देश आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध: कमलनाथ

देश आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध: कमलनाथ
भोपाल, एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलवामा में आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए, घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त कीं. कमलनाथ ने लिखा - ऐसी आतंकी घटनाओं से देश विचलित नहीं होगा.आतंक के खात्मे के लिए देश प्रतिबद्ध है. उन्होंने लिखा पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 30 जवानों के शहीद होने की ख़बर है. ये आतंकवादियों का बेहद कायराना और निंदनीय कृत्य है. मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन करता हूं और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आज फिदायीन हमला हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 30 जवान शहीद हो गए. हमले में एक स्‍थानीय आतंकी का नाम सामने आ रहा है. इस आतंकी का नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो है.