FIFA World Cup: इन खिलाड़ियों से खेल प्रेमियों को हैं ज्यादा उम्मीदें

मॉस्को
फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है. युवा खिलाड़ियों से भरी फ्रांस टीम दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. फाइनल में कई खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी. फीफा वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मुकाबला रविवार को रूस की राजधानी मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा. फ्रांस के स्टार फुटबॉलर ऐंटोइन ग्रीजमैन से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी. उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं जिनमें कुल 3 गोल किए हैं. क्रोएशिया के कैप्टन लुका मोद्रिच शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी कोशिश इसे फाइनल में भी बरकरार रखने की रहेगी. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 2 गोल दागे हैं.

युवा फुटबॉलर किलियान एमबापे की स्पीड काफी तेज है और 19 साल के इस खिलाड़ी का जलवा फाइनल में भी देखने को मिल सकता है. उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 2 गोल किए थे. क्रोएशिया के स्टार फुटबॉलरों में शुमार इवान रैकिटिच ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं और 1 गोल किया है, मगर वह टीम की मजबूत कड़ी हैं. क्रोएशिया के फॉरवर्ड मारियो मांद्जुकिच अपनी टीम की अहम कड़ी हैं और वह खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि 32 टीमों की शिरकत के बाद फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण के फाइनल में दो टीमें- फ्रांस और क्रोएशिया तमाम जद्दोजहद को पार कर फाइनल में पहुंची हैं. इन दोनों की नजरों में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना है. दोनों टीमें आज अपने इसी सपने के लिए एक दूसरे से लड़ेंगी. फ्रांस तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. वह 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए वर्ल्ड कप में फाइनल खेली थी और जीतने में सफल रही थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी. फ्रांस के पास फाइनल खेलने का अनुभव है, लेकिन अगर क्रोएशिया की बात की जाए तो वह पहली बार फाइनल खेलेगी.

टीमें
क्रोएशिया:
गोलकीपर: डेनिजेल सुबासिक, लोवरो कालिनिक और डोमिनिक लिवाकोविक
डिफेंडर: वेद्रन कोलुर्का, डोमागोज विदा, इवान स्ट्रिनीक, डेजान लोवरेन, सिमे वसाल्जको, जोसिप पीवारिक, टिन जेडवेज, डुजे सालेटा कार
मिडफील्डर: लुका मोड्रिक, मटिओ कोवाचिक, इवान रेकिटिक, मिलान बाडेल्ज, मासेर्लो ब्राजोविक और फिलिप ब्राडेरिक
फॉरवर्ड: मारियो मांजुकिक, इवान पेरीसिक, निकोला कालिनीक, एंद्रेज करामारिक, मार्को पीजासा और एंटे रेबिक

फ्रांस:
गोलकीपर: लोरिस, स्टीव मन्दंदा, अल्फोन्स एरोओला.
डिफेंडर: लुकास हर्नान्डेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेन्डी, बेंजामिन पावर्ड, आदिल रामी, जिब्रिल सिदीबे, सैमुअल उम्तीती, राफेल वरान.
मिडफील्डर: एनगोलो कान्ते, ब्लेस मातुइदी, स्टीवन एंजोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो.
फॉरवर्ड: ओउस्मान डेम्बेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर जीरू, एंटोनी ग्रीजमैन, थॉमस लेमार, कीलियन एम्बाप्पे, फ्लोरियन थौविन.