दिवंगत NSUI नेता सोनू परोचियां के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

दिवंगत NSUI नेता सोनू परोचियां के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

दिवंगत NSUI नेता सोनू परोचियां के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

परिजनों से व्यक्त की शोक संवेदना

मोमबत्ती जलाकर दी श्रधांजलि

former-chief-minister-digvijay-singh-arrives-at-the-house-of-late-nsui-leader-sonu-parochia   Syed Javed Ali मंडला - 26 - 27 जून की दरमियानी रात एनएसयूआई के नेता सोनू परोचियां की गोली मारकर हुई हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मंडला पहुंचे। दिग्विजय सिंह मृतक सोनू परोचियां के घर गए जहां उन्होंने मृतक को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दिग्विजय सिंह ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और कैंडल मार्च में भी शामिल हुए। इस दौरान ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये। उन्होंने चीनी घुसपेट पर प्रधान मंत्री की ख़ामोशी की भी आलोचना की। former-chief-minister-digvijay-singh-arrives-at-the-house-of-late-nsui-leader-sonu-parochia एनएसयूआई नेता की हत्या के बाद पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने व मृतक को श्रद्धांजलि देने मंडला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। दिग्विजय सिंह मृतक की माँ व उसके भाई - बहन से मिले। उन्हें पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होने कहा की वो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश लेकर आए है और पूरी कांग्रेस पार्टी इस परिवार के साथ खड़ी है। इस दौरान उन्होंने मंडला के साथ - साथ मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि मंडला जैसी शांत जगह में इस तरह का अपराधीकरण हो रहा है। एनएसयूआई नेता सोनू परोचियां की हत्या के आरोपी के ऊपर कई मामले दर्ज होने के बावजूद जिला बदर की कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने आर एस एस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर भी निशाना साधते हुए अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हत्या के आरोपियों को हम फांसी की सजा दिलवाकर रहेंगे। दिग्विजय सिंह ने मंडला में एनएसयूआई नेता की हुई हत्या और जिला पंचायत कार्यालय के अंदर एक युवती की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या के बाद मंडला के साथ-साथ मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यहां खुले आम अपराधी घूम रहे जो की चिंता का विषय है। जिस शक्ति के साथ कमलनाथ ने सरकार चलाई थी उस दौरान जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग प्रदेश छोड़कर चले गए थे वह वापस आ रहे हैं। पिछले 3 महीने में मध्यप्रदेश में अपराधिक आंकड़ों में तेजी आई है। कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हो रहे मामलों पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन लोगों के ऊपर रोज कोई ना कोई अपराध दर्ज करा दिया जाता है। उन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के नाम पर अपराध दर्ज किए जा रहे हैं। भाजपा के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती /पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया जा रहा है क्योंकि 14 - 15 साल पहले कॉमर्स मिनिस्ट्री के अंदर कुछ निर्णय लिए गए, उस पर आज राष्ट्रद्रोह की बात की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर आपत्ति की है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री के चीन मामले पर चुप रहने पर सवाल किया कि मोदी जी इस मामले में चुप क्यों हैं ? उन्होंने कहा कि चीन की फौज भारत की सीमा में घुस आई है और उन्हें दिख नहीं रहा है। पूरी तरीके से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना और भाजपा के बीच गठबंधन है, इसके प्रमाण हमारे पास है। चाइनीज कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट किया है गुजरात के अंदर। 18 बार नरेंद्र मोदी चीन जा चुके हैं। आज उनके मुंह से यह नहीं निकल रहा है कि चीन सेनाओं ने हमारी सीमा पर प्रवेश किया है। जिस प्रकार से उन्होंने बयान दिया कि कोई चीनी सेना हमारी सीमा पर नहीं घुसी उसे चीनी मीडिया ने खूब उछाला है। कहां कि देखिए भारत के प्रधानमंत्री भी यही बात कह रहे हैं जो हम बात कह रहे हैं। इसका मतलब रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, सेना के अधिकारी झूठे, ऐसी स्थिति कभी देखने को नहीं मिली।